पैनेसिया हॉस्पिटल, ऋषिकेश: ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त रोगी का सफल उपचार, न्यूरोसर्जन संजय चौधरी ने किया ऑपरेशन
ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखंड मे चिकित्सा सुविधाओ मे अवल्ल दर्जे मे शुमार पैनेसिया हॉस्पिटल की ऋषिकेश की शाखा के चिकित्स्कों ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि हर रोग का सफल इलाज है,बशर्ते चिकत्सको की सूझबूझ और रोगी को साहस से काम लेना होता है।
ऋषिकेश देहरादून मार्ग स्थिति पैनेसिया हॉस्पिटल ने सफल चिकित्सा सेवाएं देने मे अपना वर्चस्व क़ायम किया है। बीते रोज ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित एक रोगी राम प्रकाश मिश्रा निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश काफी समय से उक्त बीमारी से ग्रस्त थे। रोगी के परिजनों ने बताया कि आसपास के लोगों ने पैनेसिया हॉस्पिटल की उन्हे जानकारी दी और त्वरित उन्होंने रोगी को अस्पताल मे भर्ती करा दिया। जंहा बीती शाम यानि गुरुवार को उनके 3एमएम के ब्रेन ट्यूमर का सफल उपचार हो गया है। अस्पताल मे कार्यरत न्यूरोसर्जन संजय चौधरी बताते हैं कि अत्याधुनिक उपकरणो की मदद से रोगी का सफल ऑपरेशन कर लिया गया है। जिसके बाद से पेशेंट अब सामान्य स्थिति मे है।