उत्तराखंडउत्तराखंडस्वास्थ्यहेल्थ

सुविधा: ऋषिकेश के पैनेसिया हॉस्पिटल में मुफ्त OPD, इसका लाभ उठाएं

देहरादूनराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का तोहफा। 5 दिन तक निशुल्क ओपीडी,पढ़ें

ऋषिकेश/देहरादून ऋषिकेश के एक मात्र सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पैनेसिया मे 22 जनवरी यानी भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर से निःशुल्क OPD शुरू होने वाली है। जिसका आप लाभ ले सकते हैं।

जंहा पूरा भारतवर्ष 22 जनवरी को हरषोउल्लास से मनाने को लेकर तमाम आयोजनों मे जुटा है वंही
चिकित्सा सेवाओं मे अपना वर्चस्व बना चूका पैनेसिया हॉस्पिटल की ऋषिकेश शाखा मे भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पताल मे 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 75वें गणतंत्र दिवस पर निःशुल्क OPD कराने जा रहा है। बता दें इस OPD मे विभिन्न रोग विशेषज्ञ रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे।

हॉस्पिटल MD रणबीर सिँह चौहान बताते हैं कि निःशुल्क OPD मे पैनेसिया हॉस्पिटल स्त्री रोग विशेषज्ञ से लेकर जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग एवं न्यूरो से सम्बंधित रोग के वरिष्ठ चिकित्स्क रोगियों को परामर्श देंगे। बताया कि अस्पताल के पते व्यापार सभा के सामने देहरादून रोड आदर्श ग्राम ऋषिकेश मे रोगी आकर मिले। यदि कोई समस्या हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है, 0135 2433000,7895551369