उत्तराखंडउत्तराखंड

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील

डोईवाला 15 जनवरी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत के लिए खासा उत्साह देखा गया। फूल माला पहनाने की होड़ के बीच प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दो टूक कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दें।
सोमवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के उत्तराखंड के प्रथम दौरे को लेकर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव व नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहतर करना है।
मौके पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, प्यारेलाल जुगरान, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, मनोज गुसाईं, देवेंद्र प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, विजेंद्र सिंह, बीएस पयाल, मुरारी राणा, विवेक तिवारी, मधु मिश्रा, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, ममता रमोला, गौरव राणा, सुमित त्यागी, सिंहराज पोसवाल, बृज बहुगुणा, गौरव यादव, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, पुष्पा मिश्रा, विनोद रतूड़ी, राम कुमार बतालिया, विश्वजीत अधिकारी, बलदेव नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, वीर विक्रम पुंडीर, राकेश कंडियाल, बर्फ सिंह पोखरियाल, शेर रावत, हिमांशु कश्यप, अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, इमरान सैफी, जितेंद्र पाल पाठी, सनी प्रजापति, साक्षी बिष्ट, मानसी सती, निकिता नेगी, इशू चौहान, रविन्द्र आदि मौजूद थे।