दीपोत्सव धूमधाम से मनाया
देहरादून । देहरादून स्थित घंटाघर में मिट्टी के दियों के साथ मानयभाय दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसायटी की टीम एवं पार्षद मोंटी कोहली ने ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ मिठाई वितरण कर दिवाली मनाई। पार्षद मोंटी कोहली ने कहा कि यह वो लोग हैं जो हमें त्योहारों के समय सुरक्षित रखते हैं और खुशियां प्रदान करते हैं। इस अवसर पर नलिनी त्रिखा तनेजा, भूपी चौधरी, नेहा चौधरी, सनी दून दा मान, देव अरोरा, कुशल चड्ढा, हनी गोगिया मौजूद रहे।