दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऋषिकेश के तीन कैडेट्स का चयन
ऋषिकेश – 26 जनवरी 2024 को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के एनसीसी प्रकोष्ठ के तीन कैडेट्स का चयन किया गया।
जानकारी देते हुए प्राचार्य महाबीर सिंह रावत ने बताया कि कैडेट महिमा सजवाण का चयन युवा विनियम कार्यक्रम के लिए हुआ है। महिमा सजवाण विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं। इस वर्ष महिमा ने एनडीए परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। वहीं, कैडेट साहिल व कैडेट तनुशिखा जोशी का चयन ड्रिल में किया गया है। दोनों कैडेट्स बीकॉम पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं। सभी कैडेट्स ने अपने चयन के लिए एनसीसी अधिकारी कैप्टन धर्मेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन तथा माता-पिता के आशीर्वाद को बताया। कैप्टन धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि एनसीसी के अधिकांश कैडिट प्रतिभाशाली हैं। और अपनी प्रतिभा को निखारने में समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहते हैं। एनसीसी अधिकारी ने कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।