राकेश टिकैत ने आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की

UP: लखीमपुर खीरी में किसानों और प्रशासन के बीच सुलह कराने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है उनकी गिरफ्तारी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा हमारी मांग है. सरकार के पास आठ दिनों का समय है. इसके बाद हम अपना फैसला लेंगे.

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें तीन तरह की टीम थी. उनका परिवार था, उनके रिश्तेदार थे और ये सारी लोकल टीम थी. हम भी उन तीन में शामिल थे. राकेश टिकैत ने कहा कि पीड़ित के परिजानों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं. नौकरी की बात सरकार ने कही है. गिरफ्तारी और जांच का मामला बाकी रह गया है. अगर आठ दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम आगे का फैसला लेंगे. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, “लखीमपुर खीरी में फैसला आंदोलन की समाप्ति नही है. सरकार से मंत्री को बर्खास्त कर मंत्री व उनके बेटे को तुरन्त गिरफ्तार किया जाय. सरकार को तयसीमा में अपने वादे पूरे करे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *