MP: अनूपपुर में पेट्रोल 110 रुपए, डीजल भी 100 के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को तेल के दामों में फिर आग लग गई. अनूपपुर जिले में पेट्रोल के दाम 110.01 रुपए और डीजल 100.32 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. वही, रीवा में पेट्रोल के दाम 109.65 रुपए और डीजल 99.98 रुपए प्रति लीटर. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 107.43 रुपए और डीजल 97.93 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई.

इधर, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद अब 99.16 रुपए प्रति लीटर हो गई है. यहां डीजल की कीमत दिल्ली में 89.18 रुपए प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 105.45 रुपए और डीजल 96.72 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल 99.04 रुपए और डीजल 92.03 रुपए है. जबकि, चेन्नई में पेट्रोल कीमत 100.13 रुपए और डीजल की कीमत 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले ही कंपनियों ने घरेलू गैस के दामों में भी बढोत्तरी की थी. तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपए 50 पैसे बढ़ा दिए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा है. इससे पहले फरवरी माह में रसोई गैस 100 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई थी. पिछले साल मई में 588 रुपए का सिलेंडर मिल रहा था. भोपाल के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें, जिस शहर में गैस का प्लांट होता है, वहां ट्रांसपोर्टेशन में ज्यादा खर्च नहीं होता, लेकिन जहां प्लांट नहीं होता वहां से दूर-दराज स्थित जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा ज्यादा होने से सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *