Delhi Crime News: दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली की पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिसने सुल्तानपुर मंडी रोड, दिल्ली से 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने 29 कंप्यूटर भी बरामद किए हैं. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिकए पुलिस को पता चला कि सुल्तानपुरए मंडी रोडए दिल्ली में एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा हैण् इसके बाद इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम ने परिसर में छापा मारा और लोगों को ठगने की कोशिश में कर्मचारी रंगेहाथ पकड़े गएण् इस दौरान कॉल सेंटर से 5 महिलाओं सहित 26 लोगों को अमेजन ग्राहक सेवा देने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया हैण्

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिकए कॉल सेंटर के लोग अमेजन इंक के कर्मचारी होने का दिखावा कर रहे थे और कानूनी अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के गेटवे को दरकिनार करते हुए वीओआइपी कॉलिंग जैसी अवैध तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे थेण् आरोपी अमेरिका के अमेजन ग्राहकों को यह दावा कर रहे थे कि उनकी अमेजन आईडी हैक कर ली गई हैण् जबकि कॉल सेंटर चलाने के लिए लाइसेंस और अधिकार के बारे में पूछे जाने पर कोई कर्मचारी दस्तावेज पेश नहीं कर सका इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैंए उनमें एक व्हाट्सएप ग्रुप में कई अमेरिकी लोगों के मोबाइल नंबर थेण् आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अमेजन के ग्राहकों के फोन नंबरों पर फर्जी मैसेज भेजते थेए जिसमें कहा जाता था कि उनकी अमेजन आईडी हैक कर ली गई है और उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगाण् जब ग्राहक इसके बारे में अधिक जानने के लिए वापस कॉल करताए तो आरोपी उन्हें किसी भी डेस्क ऐप के माध्यम से अमेजन आईडी ठीक करने की बात करते बदले में कहते थे कि गिफ्ट बाउचर लेना पड़ेगाण् फिलहाल ठगी करने वाले पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी हैण्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *