स्कूल का ताला तोड़ हजारों का सामान पर किया हाथ साफ
कलियरः कलियर क्षेत्र के माजरी गांव में स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। स्कूल प्रबंधक रविंद्र कुमार ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
माजरी में चोरे ने शिव बाबा उच्चतर मा स्कूल को निशाना बानाते हुए दो कंप्यूटर, चार pankhe कुछ रिकार्ड चोरी कर लिए। इसके अलावा कुछ रिेकार्ड को ऽुर्द-बुर्द कर दिया। स्कूल प्रबंधक को चोरी होने की जेसे ही जानकारी मिली। वह आनन-फानन में स्कूल पहुंचे ओर स्कूल में चोरी की घटना की सूचना थानाध्यक्ष कलियर जगमोहन रमोला का दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों की जांच पडताल में जुर्टी