अजब गजब कारनामा, बगैर ट्रांसफर भेज दिया दूसरा वन अधिकारी

दैनिक राईट बुलेटिन हरिद्वार

वन विभाग में एक अजब गजब का कारनामा सामने आने से विभाग में हलचल मच गई तब एक अधिकारी बिना ट्रांसफर के ही ड्यूटी करने पहुंच गया।

हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबड़ यूनिट में पहले से तैनात अधिकारी के स्थान पर ही दूसरे अधिकारी की तैनाती कर दी गयी विभाग में एक गजब का कारनामा सामने आया है। हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबड़ यूनिट में पहले से तैनात अधिकारी के स्थान पर ही दूसरे अधिकारी की तैनाती के अनुमोदन जारी कर दिए गए हैं। पूर्व में तैनात यूनिट प्रभारी को एक माह पहले ही चार्ज सौंपा गया था। हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबड़ यूनिट का नाम पूरे प्रदेश में बारह सिंघा की विभिन्न प्रजातियों के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ समय से यह राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गया है। यूनिट के पूर्व प्रभारी को गबन के आरोप के बाद कालसी में अटैच करने के साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय से राजेश राठौड़ को बतौर प्रभारी नियुक्त किया गया था, लेकिन मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ सामने आ गया जहा अपर मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के एक नए आदेश से रसियाबड़ यूनिट में हलचल हो गई मंगलवार को यूनिट प्रभारी के स्थान पर उन्हें बिना हटाए सीधे देहरादून डिवीजन से एक नए अधिकारी को रसियाबड़ यूनिट प्रभारी के रूप में तैनात करने के अनुमोदन कर दिए गए हैं। उसकी सीधे यूनिट में तैनाती कर दी गई है, जबकि नियमानुसार डीएफओ कार्यालय से यूनिट या फिर रेंज में पोस्टिंग दी जाती है, लेकिन ऐसा न कर सीधे यूनिट में पोस्टिंग करने के अनुमोदन किए जाने से महकमे में चर्चा बनी हुई हैं। वहीं आला अधिकारियों के आदेश को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *