भारतीय तेज गेंदबाजों का करिश्मा
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब तेज गेंदबाज टीम के स्पिनर्स पर भारी पड़ रहे हैं और बल्लेबाजों को भी प्रदर्शन में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए फैब फॉर हैं और विराट कोहली की कप्तानी में टीम की कामयाबी में इनका अहम रोल है. कोलकाता में गुलाबी गेंद से खेले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 71.4 ओवर ही क्रीज पर टिकने दिया. उन्होंने मेहमान टीम की पहली पारी 30.3 ओवर में 106 रन पर समेट दी. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज 41.4 ओवर में निपट गए.