बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर संदेह करने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर चर्चा में बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह तीसरे भारतीय गेंदबाज है. बुमराह से पहले ये कारनामा हरभजन सिंह और इरफान पठान ने किया था, जिन्होंने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ हैट्रिक ली थी. बुमराह ने जब हैट्रिक ली तो कमेंटर बॉक्स में बैठे इयान बिशप ने कहा कि कुछ लोगों को उनके बॉलिंग एक्शन पर संदेह है. बिशप की इस बात से उनके बगल में बैठे सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने ऐसे लोगों को सामने आने के लिए कहा.

वेस्टइंडीज (West Idnies Cricket team) के महान बल्लेबाज इयान बिशप भी गावस्कर की बात से सहमत नजर आए और उन्होंने भी जसप्रीत बुमराह के एक्शन पर संदेह करने वालों की जमकर खिंचाई की. बिशप ने कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकता कि कुछ लोग जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उनका बॉलिंग एक्शन अद्वितीय है, लेकिन खेल के नियमों के अनुसार. अगर कुछ लोग इस पर संदेह करते हैं तो उन्हें वास्तव में आइना देखने की जरूरत है.’

सुनील गावस्कर ने जब इयान बिशप से यह सुना तो उन्होंने बिशप से पूछा, ‘क्या आप उनका नाम ले सकते हैं? कौन लोग हैं जो बुमराह के एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं?’ लेकिन बिशप ने चुप रहे और उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. इसके बाद गावस्कर ने बिशप से कहा, ‘चलो बुमराह को बॉलिंग करते हुए कुछ करीब से देखते हैं. वह कुछ कदम चलते हैं. फिर गति पकड़ते हैं और अंत में हाथ को सीधा कर गेंद को रिलीज करते हैं. अब मुझे बताओ कि उसका हाथ किस प्वॉइंट पर मुड़ा हुआ है? यह पूरी तरह से ठीक है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *