प्रियंका गांधी पर बरसीं मायावती, कहा- राजस्थान गईं लेकिन कोटा में बच्चों की मांओं से मिलना जरूरी नहीं समझा

 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला है. मायावती ने प्रियंका के राजस्थान में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने के लिए देना उचित नहीं समझती हैं, जबकि वो भी एक मां हैं जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.

मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है. जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी न किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव और अशांति आदि व्याप्त है.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘लेकिन ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहां सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है.’

तीसरे और अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना लिखा, ‘अर्थात् कांग्रेस की नेता यूपी में तो आये दिन यहां घड़ियालू आंसू बहाने आ जाती हैं. लेकिन राजस्थान में कल (शुक्रवार) वो अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझती है जबकि वो भी एक मां हैं, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.’

कन्नौज बस दुर्घटना पर जताया दुखइसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने यूपी के कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार से पीड़ित परिवारवालों को तुरंत समुचित सहायता देने और घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *