देश के नए आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवणे ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास भरा पैगाम दिया

मी गुलदस्ता ब्यूरो रिपोर्टः भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि अगर संसद चाहे तो पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर भी कार्रवाई करेंगे. सेना प्रमुख ने कहा, ‘यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है. अगर संसद ने कहा कि वो क्षेत्र (पीओके) भी हमारा होना चाहिए और हमें उस आशय के आदेश दे तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई करेंगे.’

देश के नए आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवणे ने शनिवार को कहा कि सियाचिन हमारे लिए बहुत अहम है. उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास भरा पैगाम देते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता.

आर्मी चीफ ने कहा कि सीडीएस का बनना महत्वपूर्ण कदम है, सीडीएस के गठन से सेना को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के बीच तालमेल जरूरी है, हम भविष्य की चुनौतियों और खतरों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करेंगे और प्राथमिकता के हिसाब से बजट का इस्तेमाल किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना पहले की तुलना में आज बेहतर तैयार है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल हो.’

पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलित करने की आवश्यकता पर नरवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *